IPL 2018: Royal Challengers Bangalore vs Delhi Daredevils, Kohli vs Gambhir, Match Preview |वनइंडिया

2018-04-21 173

One team always promises big things in the run-up to every edition of the Indian Premier League. The other team always look up to the IPL with the hope of washing away the stains of a well below par previous season.It's a recurring theme for Royal Challengers Bangalore and Delhi Daredevils over the 11 IPL editions.

आईपीएल-11 का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच शनिवार को रात 8 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जीत को तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू और दिल्ली डेयरडेविल्स हर हाल में जीत दर्द करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। दोनों टीमें अभी प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। दोनों ही टीमें अभी तक चार में से एक ही मैच जीत सकी हैं। कोहली की टीम आरसीबी को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने हराया था। लेकिन इस मैच में कोहली अकेले डटे रहे और 92 रनों की नाबाद पारी खेली।